रिषिकेष, मई 5 -- ग्राम पंचायत भोगपुर के प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं से राहत एवं बचाव को लेकर जागरूक किया गया। सोमवार को एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजू शाही ने ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में बताया और साथ ही उनसे बचाव के तरीके भी बताए। ग्राम प्रधान संजीव नेगी ने कहा कि आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ द्वारा ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर रविंदर हेड, कांस्टेबल हरिश्चंद्र जगूड़ी, कांस्टेबल मनीष रमोला, पवन रावत, मानसिंह, अमित गुप्ता, संजय कुमार ग्राम प्रधान बागी अजीत पाल, क्षेत्र पंचायत भोगपुर मोहित राणा, शकुंतला सिंह, सूबेदार...