रांची, मई 16 -- खूंटी। कर्रा प्रखंड के जुरदाग पंचायत में शुक्रवार को एयरटेल पेमेंट बैंक ने नाबार्ड के सहयोग से एफएलसी कैम्प लगाया। इस जागरूकता शिविर में चार गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया। नाबार्ड ने ग्रामीणों को बचत खाता खोलने और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी। साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए ओटीपी साझा न करने और ठगी होने पर 1930 पर कॉल करने की सलाह दी गई। पार्षद ने इस जानकारी को ग्रामीणों के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम में एयरटेल पेमेंट बैंक और नाबार्ड के अधिकारी सहित पंचायत सेवक, मुखिया और पार्षद उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...