लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- शासन के निर्देश पर गांव में चौपाल कार्यक्रम तो की जाती पर वह सिर्फ कागजी खाना पूर्ति तक ही सीमित रह गई है। बाकेगंज की पंचायत रोशननगर कुशमौरी के ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें चौपाल की सूचना तक नहीं दी जाती और नहीं कहीं खुले में चौपाल ही लगती दिखाई देती है। चौपाल पंचायत की समस्या के समाधान के सीडीओ के निर्देश पर सुनिश्चित की गयी थी। ग्रामीणों का कहना है कि इस पर चौपाल तो हुई पर उसका अंदाज अलग ही रहा। जिसकी सूचना पंचायत के अन्य मजरा गांव तो दूर,पंचायत के लोगों को भी नहीं दी गई। गांव के ही उत्कर्ष शुक्ला बताते हैं की उनका निवास पंचायत सचिवालय के निकट है उसके बावजूद किसी को सूचना नहीं दी गई। पिछली बार हुई चौपाल की सूचना भी जनता को नहीं दी गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...