फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- पलवल। ग्राम चांदहट में संयुक्त राष्ट्र प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के तत्वावधान में सोमवार को एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिवक्ता संजय सिंह वर्मा ने ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, प्रबंधन एवं तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन, बाढ़, सूखा, भूकंप तथा प्रदूषण जैसी प्राकृतिक चुनौतियों से निपटने के लिए सामुदायिक जागरूकता और प्रशासनिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण एवं आपदा प्रबंधन में योगदान दे सकता है। कार्यक्रम में पी.एल.वी. सुंदर लाल सैनी ने नालसा स्कीम 2015 के अंतर्गत निशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी देते...