अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरयू नदी की कटान से स्थानीय ग्रामीणों का रहन सहन प्रभावित हो रहा है। 250 घरों और लगभग चार हजार लोगों के अस्तित्व पर संकट आ खड़ा हुआ है। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने तथा कटान को रोकने के लिए ग्रामीण कई दिनों से शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है, जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता अनशन जारी रहेगा। धरने में उदयभान मिश्र, मो जियाउद्दीन अंसारी, कुलदीप उपाध्याय, राजीव गुप्त, दीपक मिश्र, अशोक सत्यार्थी, इरशाद अली, कपिल देव बारी, दूधनाथ पाण्डेय, शांति देवी, नगेंद्र मिश्र, सै चमन मेंहदी जैदी, रविषेक यादव नितिन, नवीं रजा, फखरुद्दीन, कपिल देव वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...