रुडकी, फरवरी 18 -- क्षेत्र में मंगलवार को किसान मजदूर संगठन सोसायटी ने भगवानपुर में 23 फरवरी को लगने वाले रक्तदान शिविर को लेकर बैठक की। बढ़ेडी राजपूतां और दौलतपुर गांव में आयोजित बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव ब्रह्म सिंह धीमान ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 23 फरवरी को भगवानपुर एक रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से प्रतिभाग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...