किशनगंज, सितम्बर 23 -- किशनगंज। संवाददाता डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने कृषि विज्ञान केंद्र, किशनगंज के मार्गदर्शन में आज महीनगांव में सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन अभ्यास संपन्न किया । इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य गाँव की सामाजिक, आर्थिक, कृषि एवं संसाधन संबंधी जानकारी को व्यवस्थित रूप से संकलित करना और ग्रामीणों को भी नई तकनीकों व सरकारी योजनाओं से अवगत कराना था । इस सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन अभ्यास के दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीणों के साथ बैठकों और संवादों के माध्यम से गाँव की कृषि गतिविधियों, पशुपालन, उपलब्ध संसाधनों, प्रमुख समस्याओं एवं उनके संभावित समाधान पर चर्चा की । अभ्यास के तहत गाँव का सामाजिक मानचित्रण, संसाधन मानचित्रण, मौसमी कैलेंडर और फसल विविधता विश्लेषण जैसे विभिन्न...