मधुबनी, मई 11 -- हरलाखी, एक संवाददाता। डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को हरलाखी प्रखंड की कलना पंचायत में आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत एस एच ए, केवाईपी एवं बीएससीसी का प्रचार प्रसार किया गया। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से बिहार के बच्चे अपनी उच्च शिक्षा हेतु चार लाख तक का लोन लेकर अपनी पढ़ाई पूर्ण कर रहे हैं। इस योजना के लिए बिहार के वैसे ही वह जो न्यूनतम 10 वी पास जो पालीटेक्निक या आईटीआई या इंटर पास जो उच्चतर शिक्षा में नामांकित इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा जो युवा युवती इंटर पास हो एवं आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हो उम्र 20 से 25 के बीच हो उनको बिहार सरकार के द्वारा प्रति माह एक हजार की दर से चौबीस माह तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत राशि दी जाती है। कुशल युवा कार्यक्रम में न्यूनतम...