गोंडा, नवम्बर 7 -- नवाबगंज, सवाददाता। नवाबगंज के अकबरपुर गाव के पंचायत भवन पर शुक्रवार को ग्राम स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीओ पंचायत समाज कल्याण राम करन ने की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एडीओ पंचायत ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना और शौचालय निर्माण जैसी योजनाएं सीधे जनता के हित में चलाई जा रही हैं। उन्होंने ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से किया जाए और समय से पोर्टल पर अपलोड किया जाए। बैठक में एडीओ आईएसबी रिजवानुउल हक, ग्राम विक...