रुद्रपुर, फरवरी 18 -- गूलरभोज। मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गूलरभोज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत के बारें में जागरूकता शिविर लगाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को निशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई। वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सुखीजा ने कहा कि लोग नालसा (गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वयन) योजना के तहत टोल फ्री नंबर 15100 का उपयोग कर निशुल्क विधिक सेवा ले सकते हैं। यहां प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम सिंह, पराविधिक राजकुमारी, मीना, कुबंरसिहं, दुर्गा भारती उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...