आजमगढ़, नवम्बर 26 -- लालगंज। देवगांव क्षेत्र के सिकरौरा गांव में मंगलवार को डाकघर अधीक्षक की अध्यक्षता में डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। चौपाल में 150 पीओएसबी खाते खोले गए। इसके अतिरिक्त शाखा डाकघरों में प्राप्त दो सौ पीओएसबी खाते पंजीकृत किए गए। आईपीपीबी के 15 खाते भी खोले गए। पीएलआई, आरपीएलआई के तहत 2305 रुपये का बीमा प्रीमियम जमा किया गया। इसी राशि के प्रस्तावित बीमा व्यवसाय प्राप्त हुए। इस मौके पर प्रधान उमाशंकर मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, डाक निरीक्षक शशि भूषण यादव, डाक सर्वेक्षक शोभित यादव, विजय प्रजापति, रवि भूषण यादव, शिवम वर्मा, ब्रांच पोस्ट मास्टर अभिनंदन कुशवाहा, प्रमोद यादव, डाक सहायक शुभम कुमार, दयाशंकर भारती सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...