चंदौली, दिसम्बर 5 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देश पर बिना दावे वाली सम्पत्तियों के लिए चलाए जा रहे आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन विकासखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में हुआ। इसका शुभारंभ भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला प्रभारी विशाल यादव ने किया। इसमें लोगों को बंद पड़े बैंक खातों सहित कई बैंकिंग सेवाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि चन्दौली जनपद के विभिन्न बैंकों के तीन लाख 90 हजार 732 खाताधारकों के एक सौ तीन करोड़ रुपए लावारिस पड़े हुए हैं। ऐसे खाताधारक ई-केवाईसी कराकर अपने सम्बंधित खाते से धन निकाल सकते हैं। उन्होंने बैंक में जमा धनराशि पर ब्याज, लाभांश, म्युचुअल फंड, बीमा सम्बंधित दावे की जानकारी दी गई। इस मौके पर सुनील कुमार भगत, विजयेन्द्र कुमार, बीडीओ...