सिमडेगा, अप्रैल 25 -- जलडेगा, जिला प्रतिनिधि। संस्था लीड्स पहानटोली गांव में कन्वर्जेंस सेमिनार कार्यक्रम आयोजित गया। कार्यक्रम के तहत संस्था के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार ने ग्रामीणों को मनरेगा, आबुआ आवास, पीएम आवास, जन वितरण प्रणाली, आत्मा, कृषि के अलावा श्रम विभाग द्वारा संचालित प्रवासी व असंगठित मजदूरों का निबंधन करने की जानकारी दी गई। मौके पर ग्रामीणों को भूमि संरक्षण, आत्मा, कृषि विभाग, उद्यान विभाग आदि से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर संस्था के कार्यकर्ता कलिंद्र प्रधान, फ्रिस्का केरकेट्टा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...