गुमला, जुलाई 20 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। विशुनपुर पंचायत भवन में अग्रगति संस्था द्वारा शनिवार को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ सुलेमान मुंडरी और संस्था के सेंटर कॉर्डिनेटर सचिन लकड़ा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को निवेश, बचत और वित्तीय प्रबंधन की जानकारी देना है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। सचीन लकड़ा ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, केसीसी, मुद्रा लोन और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बैंक ऋण की समय पर अदायगी और क्रेडिट स्कोर की उपयोगिता को भी समझाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...