गुमला, नवम्बर 4 -- जारी, प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी क्षेत्र में सोमवार की रात नाइट ब्लड सर्वे अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह सर्वे सिकरी पंचायत के कटिंबा गांव और मेराल पंचायत के बंझर गांव में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेराल पंचायत की मुखिया चाजरेन कुजूर ने किया। इस दौरान कुल 300 रक्त पटों का संग्रह किया गया।सर्वे से पूर्व पिरामल फाउंडेशन की टीम ने गांवों में घर-घर जाकर जनजागरूकता अभियान चलाया और रात्रि चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को फाइलेरिया के लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दी। यह सर्वे स्वास्थ्य विभाग डुमरी सीएचसी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सहियाओं और पिरामल फाउंडेशन गुमला टीम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। सर्वे कार्य में एएनएम ओडिल सेलीना टोप्पो, सीएचओ रीना टिर्...