गुमला, जुलाई 26 -- डुमरी, प्रतिनिधि। संतृप्ता अभियान के तहत झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक डुमरी और साख फाउंडेशन के सहयोग से शुक्रवार को जुरमू पंचायत भवन में बैंकिंग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शाखा प्रबंधक अनिल कुमार बोरो ने ग्रामीणों को पीएम जनधन योजना,पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना और केसीसी लोन सहित कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बैंकिंग फ्रॉड से सतर्क रहने की भी अपील की। शिविर में मौके पर चार नए जनधन खाते खोले गए, एक अटल पेंशन योजना में नामांकन और दो आधार सीडिंग की गई।कार्यक्रम में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की टीम,साख फाउंडेशन के ट्रेनर विवेक कुमार केशरी,बैंक बीसी आकाश कुमार, वार्ड सदस्य बिबयानी मिंज, जेएसएलपीएस बैंक सखी असरीता मिंज,बसंती एक्का सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे...