लखनऊ, मई 17 -- मलिहाबाद, संवाददाता। मलिहाबाद के अमानीगंज गांव में शनिवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मलिहाबाद के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके उत्तर प्रदेश के तीन बैंकों यूपी ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक और आर्यावर्त बैंक का विलय करके एक मई 2025 को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बना दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा को इसका प्रायोजक बैंक बनाया गया है। अब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक भारत की सबसे अधिक शाखाओं और ग्राहकों वाली प्रथम ग्रामीण बैंक बन गई है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रथम चेयरमैन यादव एस ठाकुर को बनाया गया है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की कुल 4330 शाखाएं हो गई हैं। इस चौपाल में मलिहाबाद, नबीपनाह व कसमंडी कला शाखा...