चतरा, जुलाई 20 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड की दारी पंचायत सचिवालय भवन में शनिवार को नवार्ड के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एफएलसी राखी सिन्हा,झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक गौतम आनंद व मुखिया जगदीश यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को पीएमएसबीवाई व पीएमजीबीवाई एप के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। साथ ही साथ बैंक के द्वारा किसानों,ग्रामीणों,विद्यार्थियों एवं व्यवसाइयों के लिए चलाए जा रहे कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दिया गया। बताया गया कि बैंक से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...