बिजनौर, अगस्त 6 -- चांदपुर क्षेत्र में लगातार गुलदार दिखाई देने से ग्रामीण भयभीत है। चांदपुर-पैजनिया मार्ग स्थित बाबरपुर मसीत के चौराहे पर दो गुलदार दिखाई दिए। कार सवार युवकों ने दोनों गुलदार की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। ग्रामीणों ने कई बार जंगल में गुलदार दिखाई देने की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की है। आरोप है कि वन विभाग ने पिंजरा नहीं लगाया है। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर गुलदार पकड़वाने की मांग की है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के गांव बाबरपुर के जगंल के पास मसीत चौराहा पर लगातार गुलदार दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीण देवेंद्र कुमार, ब्रजपाल सिंह, नाजिर अहमद, रावेन्दर कुमार, मनवीर सिंह आदि ने आरोप लगाया कि कई दिनो से गुलदार दिखाई दे रहे हैं लेकिन वन विभाग कुछ नहीं कर रह...