बलरामपुर, नवम्बर 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले वासियों को परिवार रजिस्टर नकल के लिए अब महीनों अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने होंगे। डीएम ने उतरौला तहसील में परिवार रजिस्टर नकल न मिलने की शिकायत पर नाराजगी जताई है। उन्होंने विशेष अभियान चलाकर सभी परिवारों को डोर टू डोर परिवार रजिस्टर नकल उपलब्ध कराने की हिदायत दी है। शनिवार को डीएम विपिन कुमार जैन उतरौला तहसील में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान एक फरियादी ने महीनों चक्कर काटने के बाद भी परिवार रजिस्टर नकल न मिलने की शिकायत दर्ज करायी। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिले में विशेष अभियान चलाकर ग्रामीणों को डोर टू डोर जाकर परिवार रजिस्टर नकल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कर्मचारी यह सुनिश्ति कर लें कि किसी भी सरकारी जमीन पर अवैध...