छपरा, मई 16 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। ग्रामीणों को डराने के लिए देसी कट्टा लहरा रहे एक युवक को बनियापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के हुरहरा खुर्द गांव निवासी आठइस वर्षीय कुमुद कुमार गुप्ता बताया जाता है। वहीं, फरार युवक की पहचान उसी गांव के तीस वर्षीय रंजीत सिंह के रूप में की गई है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया है कि बीती रात दस बजे गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि गांव में दो युवक कट्टा लेकर घूम रहे हैं। दोनों आम लोगों को डरा धमका रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस पहुंची थी तब दोनों युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने एक को पकड़ लिया । दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस अग्रेत्तर कार...