लखनऊ, सितम्बर 24 -- इटौंजा। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें कैंसर से बचाव और उसके इलाज संबंधी जानकारी टेलीमेडिसिन के जरिए दी जाएगी। इससे ग्रामीणों को जल्द से जल्द बेहतर इलाज भी मुहैया हो सकेगा। इसके लिए इटौंजा में टेलीमेडिसिन केंद्र स्थापित किया गया है। गदेला गांव स्थित कमला कुटीर में डिजी स्वास्थ्य फाउंडेशन की ओर से टेलीमेडिसिन केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि इतिहासकार डॉ. रवि भट्ट ने किया। यहां कैंसर से प्रभावित बच्चों के लिए जल्द निदान, इलाज और सामुदायिक सहयोग के महत्व पर जोर दिया गया। वहीं, शिवराज चौहान की देखरेख में रामा कॉलेज के 42 छात्रों संग कैंसर के प्रति जागरुकता संदेश के साथ साइकिल रैली निकालकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। करीब 10 किमी. की रैली रामा कॉलेज से शुरू होकर हनुमंतपुर, शाहपुर, करुआ, अयो...