मुरादाबाद, मई 30 -- ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुआ ज्यादा सक्रिय है। आए दिन तेंदुआ गांवों में दस्तक दे रहा है। यहां तक कि तेंदुआ आबादी वाले क्षेत्रों में घुसकर पशुओं को भी निवाला बना रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। ग्रामीणों ने खेतों पर अकेले जाना भी बंद कर दिया है। ग्रामीणों में तेंदुओं की दहशत कम करने के लिए वन विभाग की टीम गांव-गांव जाकर जागरूक भी कर रही है। डीएफओ के निर्देशन में वन विभाग की टीम लगातार गांवों में गोष्ठी कर रही है। जहां ग्रामीणों को हेल्पलाइन नंबर और तेंदुए से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं। बता दें कि छजलैट और कांठ क्षेत्र में तेंदुआ ज्यादा सक्रिय है। मिलक, सिरसा ठाठ, नक्सनदाबाद, पोटा, शेखुपुरा, सीमला, नंगला जोगराज, ऐदलपुर, चौहरा रसूलपुर, बीबीपुर, महेन्द्री, समंदपुर आदि गांवों में बीते दिनों तेंदुआ दिखाई दिया ...