बाराबंकी, मार्च 6 -- फतेहपुर। साईं पीजी कालेज में विशेष रासोयो शिविर के चौथे दिन गुरुवार को ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। छात्र छात्राओं ने चयनित ग्राम खेरिया में घर-घर जाकर जल के महत्व व उसके संरक्षण पर ग्रामीणों से चर्चा की। स्वयंसेवक देवेंद्र वर्मा की टीम ने ग्रामीणों को बताया कि आज जल स्तर की कमी पूरे विश्व में है। पीने वाला जल भूमंडल में कम है। स्वयंसेविका आंशी नाग, प्राची सोनी ने महिलाओं को जल संरक्षण करने की तरीके बताए। जिससे धरती के जल स्तर को बढ़ाया जा सके। जल बचाकर ही हम अपना कल बचा सकते हैं। स्वयंसेवकों को गांव में खराब मिले नलों को ठीक कराने के लिए विभागीय प्रार्थना पत्र दिए। ग्रामीणों में स्वयंसेवकों की इस पहल के लिए आभार प्रकट किया। जितेंद्र वर्मा, उदय प्रताप सिंह, प्रवक्ता निधि यादव, विवेक वर्मा, स्नेहा व...