रुडकी, जनवरी 30 -- जिला कुष्ठ रोग विभाग के नेतृत्व में गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला कोयल के छात्रों ने कुष्ठ रोग आधारित जन जागरूकता रैली निकाली। कुष्ठ रोग दिवस के उपलक्ष्य में नगला कोयल में आयोजित रैली का निर्देशन करते हुए कुष्ठ रोग अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य कुष्ठ रोग के लक्षण की समय पर पहचान कर उसका उचित इलाज करना है। उन्होंने लोगों को इस रोग की पहचान करने के तरीके भी बताएं। प्राथमिक उच्च विद्यालय के सभी छात्रों ने गांव के विभिन्न हिस्सों में हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर रैली निकाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...