अररिया, अक्टूबर 4 -- पलासी के विभिन्न पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का हुआ उद्घाटन पंचातवासियों को कार्य के निष्पादन में होगी आसानी पलासी, (ए.सं.) प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन स्थानीय मुखिया व बीपीआरओ द्वारा फीता काट कर किया गया। इससे मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज विभाग अंतर्गत पंचायत सरकार भवन व मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत विवाह मंडप का उदघाटन रिमोट के जरिये किया। इस क्रम में ग्राम पंचायत धर्मगंज में मुखिया अजमेरी खातून, बीपीआरओ अखिलेश कुमार व भूमि दाता विश्वजीत शाही व मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर ने फीता काट कर पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। वहीं पीपरा बिजवार में मुखिया महजबी खातून, बीपीआरओ, मुखिया प्रतिनिधि नासिर आलम ने फीता काटकर पंचायत सरकार भवन का उदघाटन किया। इस अ...