विकासनगर, नवम्बर 23 -- जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता के छात्रों और शिक्षकों ने लागापोखरी और पुरोड़ी क्षेत्र में ग्रामीणों को सब्जियों की विभिन्न प्रजाति के उन्नत किस्म के उपजाऊ बीज बांटे और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मृदुला थापा ने बताया कि विद्यालय में स्थापित ईको क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों की ओर से समय-समय पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में रविवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने बीज वितरण कार्यक्रम चलाया। उन्होंने ग्रामीणों को लौकी, पालक, मेथी, धनिया, टमाटर आदि के बीज वितरित किए। छात्रों ने ईको क्लब के पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लोगो को अवगत कराते हुए क्षेत्र में साफ-सफाई रखने और नशे से दूर रहने की बात भी कही। इस मौके पर शिक्षिका प्रतिभा चौहान, विनीता आ...