सासाराम, जून 3 -- संझौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव में सोमवार की रात्रि में चोरी के इरादे से आए पांच चोरों में एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर गांव के घर से बाहर सो रहे ग्रामीण के कपड़े से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान गांव के ही एक युवक की नजर उन पर पड़ी व उसने शोर मचाया। शोरगुल सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, जिससे घबराकर चार चोर मौके से फरार हो गए। जबकि एक चोर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच पकड़े गए चोर को थाने लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य फरार चोरों की तलाश में जुटी हुई है। गांव में रात की इस घटना के बाद लोगों...