शाहजहांपुर, दिसम्बर 19 -- तिलहर, संवाददाता। अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा हंगामा काटने के बाद पुलिस ने बालू से भारी तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया जबकि खनन करने वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले को छुपाने का प्रयास कर रही है। बिरसिंहपुर चौकी क्षेत्र में बीते कई दिनों से भारी मात्रा में कठिना नदी के किनारे से अवैध बालू खनन किया जा रहा है। गुरुवार की दोपहर ढकियारघा गांव के तमाम लोग नदी के किनारे पहुंच गए और उन्होंने अवैध बालू खनन के खिलाफ हंगामा काटा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बालू से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों से उन लोगों के खेत खराब हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चौकी क्षेत्र की पुलिस खनन माफियाओं से मिली हुई है इसीलिए अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। ग्रामीणों ने दौड़ाकर खनन करने वाले लोगों को खदेड़ दिया इसके बाद पुल...