बिजनौर, सितम्बर 10 -- जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीणों के साथ पूरी रात जागकर गंगा बैराज रावली बंदे पर हो रहे गंगा कटान के मद्देनजर वार्ता कर अतिरिक्त ट्रैक्टर भिजवाए तो वहीं गलखा मंदिर का स्थलीय निरीक्षण कर यहां बल्लियों का इंतजाम कराया। मिर्जापुर व अन्य गांवों में ग्रामीणों से मंथन के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप ने प्रशासनिक टीम को स्थिति से अवगत कराते हुए गलखा माता मंदिर को गंगा के कटान से सुरक्षित रखने हेतु बल्लियों के इंतजाम व तत्काल प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। ग्रामीणों ने उन्हें बताया था, कि बल्लियां मिल जाएं तो वह जानते हैं मंदिर पर कटान कैसे रोकना है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य संजीव मलिक, सुनील कुमार बूथ अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, मिर्जापुर एवं सिमला खुर्द नई ...