बागपत, मई 5 -- बागपत। बड़का गांव के लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर थाना पुलिस ने गुरफ्तार कर लिया। वहीं उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुटी है। बड़का गांव निवासी साहिद ने बताया कि गांव के ही साजिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों को बताया कि सरकार की ऐसी योजना आई है, जिससे खाता लिंक होने पर उसमें एक हजार रुपये महीना मिलते है। साजिद के कहने पर उसने दो बैंक खाते खुलवाए। योजना से लिंक कराने के नाम पर साजिद ने एटीएम कार्ड का पासवर्ड खुद बनाया और अपने पास रख लिया। इसी तरह गांव के राहुल, इरशाद, ताजमोहम्मद, दीनू, साहिल समेत 15 लोगों के बैंकों में नए खाते खुलवाए गए। आरोप लगाया कि साजिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से सरकारी योजनाओं, बीमा पॉलिसी, क्रेडिट का...