बांका, मई 10 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र। धोरैया क़े सीताचक गांव में बुधवार की रात विवाहिता शोभा देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। विवाहिता की मौत के बाद विवाहिता के पिता द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। विवाहिता की पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद विवाहिता के पिता द्वारा अपनी पुत्री का शव उसके ससुराल सिताचक स्थित घर पर रख दिया गया। गुरुवार को रखे शव का शुक्रवार दोपहर तक दाह संस्कार नहीं हो पाया था। उधर शव को घर पर रख मृतिका क़े पिता व परिजन ससुराल पक्ष क़े फरार चल रहे सास व ससुर की खोज में निकल गए और किसी रिस्तेदार क़े घर छुपे मृतका क़े ससुर केदार मांझी को पकड़ कर गांव लाते हुए पुलिस क़े हवाले कर दिया गया। उधर गांव में दो दिन से पड़े शव को देख पंचायत क़े मुखिया ...