किशनगंज, दिसम्बर 24 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में बढ़ते कोहरे और सीमावर्ती चुनौतियों को देखते हुए सीमा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में मंगलवार को एसएसबी के डी समवाय कंचनबारी द्वारा ग्रामीण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उप कमांडेंट सुस्वपन कुंडू ने की। इस अवसर पर समवाय प्रभारी उप निरीक्षक (सामान्य) दीपक घरामी सहित कंचनबारी क्षेत्र के वार्ड सदस्य एवं बड़ी संख्या में सीमावर्ती ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उप कमांडेंट श्री कुंडू ने कहा कि सीमा की सुरक्षा केवल बलों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसमें स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मानव तस्करी, मवेशी तस्करी, खाद तस्करी तथा सीमा पार अवैध गतिविधियों और घुसपैठ पर रोक लग...