अमरोहा, दिसम्बर 10 -- ब्लाक क्षेत्र के गांव पतेई खालसा में जलनिकासी के लिए कराए जा रहे नाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध जताया। जेई ने निर्माण रुकवाकर नाले में लगाई गईं पीला ईंटों को उखड़वा दिया। मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार गांव में नूरी रोड पर जलनिकासी के लिए होली चौक से टीका राम के मकान तक नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का ग्रामीण शुरू से विरोध कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी धन की बंदरबांट कर नाला निर्माण में मानकों का उल्लंघन कर घटिया सामग्री लगाई जा रही है। मामले के तूल पकड़ने के बाद जिम्मेदार अफसरों में हड़कंप मच गया। इसके बाद जेई ने गां...