वाराणसी, मई 11 -- चौबेपुर, संवाद। कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए बाधक बन रहे भवनों का ध्वस्तीकरण रविवार को ग्रामीणों के विरोध के बाद रोक दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि बिना मुआवजा दिए भवन तोड़े जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी ने किसी को व्यक्तिगत नोटिस भी नहीं दिया है। ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियों ने ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया रोकते हुए लेखपाल से जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। मार्कंडेय महादेव मंदिर जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का काम लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। भवनों के मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। इसमें प्राथमिक पाठशाला से मार्कंडेय महादेव चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बने भवन और विद्यालय की चारदीवारी बाधक बन रहे हैं। इसे हटाने के लिए लोनिवि ने 10 मई तक का...