गोरखपुर, अगस्त 11 -- जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद। जंगल कौड़िया ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर और जमुआड़ के ग्रामीणों ने अपने गांव के पास राप्ती नदी के कैचमेंट एरिया में संचालित फ्रेशवेस्ट बायो ट्रामल प्लांट पर 20 संख्या में कचरा लेकर पहुंची गाड़ियों को कचरा गिराने से रविवार की सुबह रोक दिया। मौके पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन भी शुरू कर दिया। सूचना पर अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने मौके पर पहुंचकर आश्वस्त किया कि अब यहां कचरा नहीं गिराया जाएगा, उसके बाद धरना खत्म हुआ। मोहम्मदपुर और जमुआड़ के ग्रामीणों ने रविवार को अपने गांव के पास जंगल कौड़िया फोरलेन के समीप नगर निगम से संचालित फ्रेश वेस्ट बायो ट्रामल प्लांट संचालन और कचरा निस्तारण का विरोध किया। ग्रामीण कालेसर-जमुआड़ फोरलेन मार्ग पर नगर निगम की 20 के करीब कचरा गाड़ि...