बस्ती, जून 27 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। विक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र के पूरेहेमराज गांव में चकबंदी संचालित है। गुरुवार को गांव में सुबह एसीओ मोहित मिश्रा और चकबंदी के कानूनगो श्यामदेव, लेखपाल गांव में पहुंचे। अधिकारियों ने सीमाकंन शुरू किया। इस दौरान आधा दर्जन कास्तकार तुलसीराम, हरी प्रसाद, बिहारी, विजय कुमार, धर्मेन्द्र, विनय सिंह अन्य ने अधिकारियों से कहा कि आबादी के चेकों को घरों के आसपास रखे। किसी किसान के उड़ान चेक को हमारे मौके की जमीनों पर नहीं किया जाए। चकबंदी अधिकारियों से इस दौरान किसानों से बहस हो गई। इसके बाद चकबंदी की टीम वापस चली गयी। एसीओ मोहित मिश्रा ने कहा कि सीमांकन होना था, लेकिन कार्य को नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...