बहराइच, अगस्त 19 -- बहराइच, संवाददाता। तहसील मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत बड़खड़िया में खलिहान की भूमि पर कब्जे को लेकर मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंची। बुलडोजर और पुलिस बल के साथ पहुंची टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा और कार्रवाई शुरू होने से पहले ही टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। खलिहान की जमीन पर करीब दर्जन भर लोग वर्षों से कब्जा कर रह रखे हैं। इनमें अधिकांश परिवार बेहद गरीब हैं और उनके पास कहीं और रहने की जगह नहीं है। हालांकि कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिनके पास पहले से ही जमीन मौजूद है फिर भी उन्होंने यहां मकान बना लिया है। प्रशासन की रिपोर्ट में तीन लोगों के नाम प्रमुख रूप से सामने आए हैं। इनमें बनवारी पुत्र छेदन, रामप्रताप पुत्र छेदन और मैकू पुत्र बिकउ इनके पास अन्यत्र भू...