कटिहार, अक्टूबर 6 -- कदवा, एक संवाददाता कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क संपर्क योजना के तहत कुम्हड़ी से गैठौरा के बीच बन रहे चार किलोमीटर नौ सौ मीटर लंबी सड़क में संवेदक द्वारा पुल संख्या 01 के निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। गैठौरा गांव निवासी समाजसेवी गुलाम मुस्तफा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक व जेई की मिलीभगत से पुल निर्माण ने भारी अनियमितता बरती जा रही है। बड़े बड़े गिट्टी मेटल से,घटिया सीमेंट, घटिया सामग्री से ढलाई बिना रॉड के किया जा रहा है।ढलाई में रोड की जगह बांस की बत्ती का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा जेई को फोन पर सूचना देते हुए कार्य पर रोक लगा दिया है। बताते चले कि पूरे सड़क में दस दस लाख की लगात से कुल पांच पुल का निर्माण होना है। कनीय अभियंता राजन ...