गाजीपुर, जुलाई 7 -- खानपुर। बभनौली कला से बिछुड़ननाथ धाम तक जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क पर शनिवार को ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर विरोध जताया था। सड़क की बदहाली और जलभराव से परेशान ग्रामीणों की इस पहल के बाद प्रशासन हरकत में आया। सोमवार को लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर गिट्टी व बस्सी डालकर जेसीबी और रोलर से दबाकर सड़क को आवागमन योग्य बनाया। इस मरम्मत कार्य से राहगीरों को अस्थायी राहत तो मिली है, लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि सड़क की पूरी मरम्मत कर इसे स्थायी रूप से दुरुस्त किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...