गोरखपुर, मई 9 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड पिपराइच के जंगल सुभान अली गांव में गुरुवार को नये कोटेदार का चयन ग्रामीणों के विरोध के चलते नहीं हो सका। एडीओ पंचायत की मौजूदगी में जैसे ही चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ी ग्राम प्रधान व पूर्व ग्राम प्रधान के समर्थकों के बीच आरोप प्रत्यारोप लगने लगा। धरना प्रदर्शन व हंगामे के कारण एडीओ पंचायत ने तीसरी बार भी चुनाव स्थगित कर दिया। आठ माह पहले गांव के इन्द्र मणि की उचित मूल्य की दुकान निलंबित हो गई थी। पूर्व प्रधान लक्ष्मी सागर व महेंद्र निषाद सहित उनके अन्य समर्थकों ने बताया कि गांव की जनसंख्या तीन हजार से उपर है । पिछला चुनाव प्रधान ने कोरम अभाव में नहीं हो सका। इस बार गांव की जनसंख्या के सापेक्ष बैठने की व्यवस्था नहीं की गई। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान लाल बहादुर यादव ने अपने लोगों को टेंट...