कोडरमा, सितम्बर 13 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के मरकच्चो में देवीपुर, डगरनवा और मुरकमनाई में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बीडीओ हुलास महतो और मुखिया वेदु साव मुख्य रूप से मौजूद थे। शिविर में पेंशन, आवास, आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं के स्टाल लगाए गए। इस दौरान सैकड़ों आवेदन प्राप्त हुए। बीडीओ हुलास महतो ने 30 छात्राओं को साइकिल और 5 लाभुकों को धोती-साड़ी वितरित की। शिविर में 140 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और दवाइयां भी वितरित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...