गाजीपुर, सितम्बर 13 -- भांवरकोल। शेरपुर पंचायत के वार्ड संख्या-5 में आनंद राय पहलवान से झब्बन राय के घर तक बनी आरसीसी सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और जगह-जगह आरसीसी के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। साथ ही, नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी पमपम राय, मोदर राय, दामोदर राय, अजय राय और राजेश राय ने बताया कि इस मार्ग से रोज बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं कीचड़ व गंदे पानी से होकर गुजरते हैं, जिससे फिसलने और चोटिल होने की घटनाएं आम हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। प्रशासनिक उदासीनता से लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है और वे शीघ्र समाधान की मांग कर रहे है...