सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद सरकार पात्र लोगों को आवास देने के लिए सर्वे करा रही है, लोग शादी विवाह के लिए मैराज हाल की बुकिंग कर हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं। वहीं डुमरियागंज‌ तहसील क्षेत्र में एक गांव में लाखों की लगात से बने ग्रामीण आवास व दो विवाह घर लोगों के लिए बेमतलब साबित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि पूर्ण आवास में गरीब परिवारों को आवंटित कर दिया जाए तो कम से कम चार परिवार के लिए सिर पर छत की व्यवस्था हो जाती। वहीं विवाह घर की साफ-सफाई व कुछ मिट्टी का कार्य करा दिया जाए तो लोगों को शादी विवाह के लिए मैरेज हाल की बुकिंग कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भनवापुर क्षेत्र के अंदुआ शनिचरा गांव में एक विवाह घर व राजस्व गांव सेखुई गोवर्धन में भी एक विवाह घर के साथ दो मंजिला आवासीय भवन का निर्माण वर्ष 2015-16 में करा...