प्रयागराज, नवम्बर 16 -- ग्रामीणों के बैंक खातों के दुरुपयोग व अंतरराष्ट्रीय हवाला नेटवर्क की शिकायत मिलने की जांच तेज हो गई है। ग्रामीणों ने आठ सदस्यीय संगठित गिरोह पर झांसा देकर बैंक खाता बनवाने और अपने पास ही एटीएम, पासबुक रखने का आरोप लगाया है। साथ ही खातों में आतंकी फंडिंग तक का आरोप लगाया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कौंधियारा पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों गिधौरा समेत अन्य गांवों में दबिश दी, लेकिन आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से बैंक विवरण, पासबुक, एटीएम कार्ड और संबंधित दस्तावेज तत्काल थाने में जमा कराने की हिदायत दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला बेहद संगीन आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है। इसमें ग्रामीणों के खातों का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन किए जाने का आरोप ...