आदित्यपुर, दिसम्बर 10 -- ग्रामीणों के बीच विधिक जागरूकता शिविर आयोजित चांडिल, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर चांडिल प्रखंड में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वाहन को मंगलवार को बीडीओ तलेश्वर रविदास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहन के माध्यम से कटिया ग्राम में ग्रामीणों के बीच विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ता संजय साह ने ग्रामीणों को निःशुल्क कानूनी सहायता और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चलंत लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे विवादों का त्वरित और सुलभ निपटारा करना है। साथ ही नागरिकों को अपने अधिकारों के प्रति कानूनी रूप से जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट शिशु के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना, डालसा के माध्यम से गरीब एवं वंचित वर्ग को निःशुल्क अधिव...