सिमडेगा, अगस्त 14 -- बानो, प्रतिनिधि। वन विभाग परिसर में बुधवार को बेड़ाइरगी पंचायत के बुरुइरगी गांव के ग्रामीणों के बीच हाथी भगाओ सामग्री टॉर्च, जूट बोरा आदि का वितरण किया गया। मौके पर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार ने ग्रामीणों को हाथी से बचाव और आपात स्थिति में सतर्क रहने की अपील की। अभय कुमार ने कहा कि जंगली हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखें और बिना उकसावे के उनसे दूरी बनाकर रखें। उन्होंने ग्रामीणों को सर्तक रहने की अपील की। साथ ही हाथियों को बेवजह नहीं छेड़ने की अपील की गई। मौके पर झामुमो नेता संदीप समद आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...