गोंडा, दिसम्बर 31 -- गोण्डा। रुपईडीह ब्लॉक क्षेत्र कौड़िया बाजार के ग्राम सभा लैबुड़वा के रतन कुमार, पन्ना लाल चौधरी, रंजीत, आकाश, पिंटू तिवारी, लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि एसआईआर के अंतिम चरण में छूटे हुए नामों को काफी प्रयास से वोटर लिस्ट में दर्ज कराया गया। लोगों ने बताया कि लगभग सौ नाम बीएलओ के लापरवाही से पहले चरण में शामिल नहीं हो सका था। रतन ने कहा कि ग्राम सभा के करीब सौ मतदाताओं की सोमवार को बढ़ोतरी हुई है। इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...