चंदौली, अप्रैल 25 -- टांडाकला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामगढ़ में बीते एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल गया था। इस दौरान गर्मी से बेहाल ग्रामीणों ने बीते बुधवार की शाम पावर हाउस पर पहुंचकर हंगामा किये। इ स क्रम में गुरुवार की सुबह भी ग्रामीण पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किये। इसके बाद विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर टांसफार्मर लगाया गया। इसके बाद ग्रामीण राहत की सांस लिया। आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सप्ताहभर से पेयजल की समस्या बनी रही। इसके अलावा भीषण गर्मी में इलेक्ट्रानिक उपकरण बंद रहे। इसकी शिकायत कई बार किये जाने बाद समस्या दूर किया गया है। विरोध करने वालों में रामगोपाल पाण्डेय, विनय सिंह, श्याम प्रकाश पांडेय, प्रदीप गुप्ता, विशाल पाठक, बृजेश गोंड, सुनिल मोदनवाल, ऋषिकेश यादव, जयप्रकाश गुप्ता, सतीश प्रजापति, विशाल...