विकासनगर, जनवरी 12 -- जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सोमवार को विकासनगर ब्लॉक के न्याय पंचायत लांघा में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं, 639 लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर में 27 शिकायतें आई। इनमें 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने शेष शिकायतों का संबंधित विभागों को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि राज्य सरकार जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के माध्यम से शासन को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। कहा कि सरकार की मंशा है कि शासन की योज...